अलीगढ़, सितम्बर 7 -- ट्रक की टक्कर से एक की मौत, एक घायल खैर, संवददाता। कोतवाली क्षेत्र के स्थित अलीगढ़ पलवल राजमार्ग पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने शनिवार की सुबह करीब सात बजे साइकिल चला रहे दो किशोर ट्रक की चपेट में आ गए। घटना के दौरान जट्टारी की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था। हादसे में दोनों घायल किशोरों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां एक किशोर की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कस्बा के मोहल्ला शिकरवार निवासी 18 वर्षीय रोहित पुत्र मनोज साइकिल से अपने साथी 14 वर्षीय वंश को पीछे बैठाकर टैंटी गांव तिराहा के पास दूध व केला लेने गया था। वापस लौटते समय हादसा हो गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। रोहित की मौत हो गई। वंश का मैडीकल में इलाज...