संभल, मई 4 -- बदायूं की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजन निजी एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। नगर के मोहल्ला हनुमान गढ़ी निवासी मुकेश पुत्र राम किशन ई-रिक्शा चन्दौसी से ओरछी की ओर जा रहा था, जैसे ही वह बदायूं रोड स्थित पथरा मोड़ पर पहुंचा तो बदायूं की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो के साथ मुकेश की गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल चालक को ई-रिक्शा से बाहर निकाला और पुलिस के साथ उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को पास ही स्थित निजी अस्पताल...