फतेहपुर, नवम्बर 11 -- बिंदकी। ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित इको कार पलट गई और खंदक में चली गई। कार सवार एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि एक व्यक्ति बाल बाल बच गया। कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव के समीप मंगलवार दोपहर ट्रक की टक्कर से कार खंदक में पलट गई। दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति जितेंद्र कुमार निवासी देवमई थाना बकेवर घायल हो गया, जबकि कार सवार एक अन्य व्यक्ति बाल बाल बच गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताते हैं कि कार चौड़गरा से बिंदकी की ओर आ रही थी, दुर्घटना के बाद ट्रक मौके से निकल गया। पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...