पीलीभीत, मई 26 -- पूरनपुर। असम हाईवे पर ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को सीएचसी लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। भोजीपुरा के धौरा टांडा निवासी उवैस पुत्र इस्तिखार उर्फ गुड्डू बिजली मिस्त्री है। युवक सोमवार की सुबह बाइक से पूरनपुर आ रहा था। जैसे ही वह सोनू ढाबा के पास पहुंचा। तभी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी। उपनिरीक्षक प्रताप धामा ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है।मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...