हरदोई, जुलाई 16 -- सवायजपुर, संवाददाता। सवायजपुर कस्बे में अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिससे महिला महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।चालक को ट्रक समेत हिरासत में ले लिया। कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर निवासी सुरेश सिंह अपनी बीमार पत्नी 46 वर्षीय मंजुलता को सवायजपुर में दवाई दिलाने लिए जा रहे थे। तभी कटरा बिल्हौर हाइवे पर कानपुर से बरेली जा रहे सीमेंट भरे ट्रक ने सुरेश की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सुरेश की पत्नी के सिर में ट्रक की बॉडी लगी और वह गंभीर रूप से घायल होकर रोड पर गिर गईं। जबकि सुरेश को भी हल्की चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को सीएचसी सवायजपुर ले आए। जिसके बाद चिकित्सक डॉ.अजय यादव ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घायल पत...