मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- गंग नहर पटरी मार्ग पर तेजी से आ रहे ट्रक ने भैंसा बोगी को टककर मार दी, जिसमे किसान व उसका भैंसा घायल हो गया तथा बोगी क्षतिग्रस्त हो गयी। पीड़ित किसान ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव धीराहेडी निवासी शुभम कुमार राठी ने बताया कि बुधवार को अपनी भैंसा बोगी में गन्ना भरकर मोरना चीनी मिल में जा रहा था। जैसे ही वह गंग नहर पटरी पर भोपा के निकट पहुंचा तभी बेलडा की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक चालक ने भैंसा बोगी में टक्कर मार दी। जिसमें किसान शुभम व उसका भैंसा घायल हो गये तथा बोगी क्षतिग्रस्त हो गयी। पीड़ित किसान ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ट्रक का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...