आगरा, अगस्त 27 -- आगरा ग्वालियर हाईवे स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव बाद पर सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक निवासी खाती पाड़ा (लोहामंडी) निवासी भारत (18) पुत्र नरेंद्र सिंह स्कूटी से सैंया से आगरा आ रहा था। पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। भारत ट्रक के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को कब्जे में ले लिया। उसका चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...