किशनगंज, जनवरी 10 -- बहादुरगंज। शुक्रवार की सुबह घना कोहरा और कम विजिबिलिटी के कारण एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सड़क पर मार्निंग वॉक के लिए निकले बुजुर्ग आफाक आलम की मौके पर मौत हो गई। बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार के अनुसार शुक्रवार की सुबह घना कोहरा और कम विजिबिलिटी के कारण पतलु चौक के निकट सड़क पर मार्निंग वॉक के लिए निकले बुजुर्ग आफाक आलम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गये। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से वाहन को भगाने में सफल रहा। पुलिस द्वारा अज्ञात ट्रक एवं चालक के खिलाफ मामला दर्ज के लिए ट्रैफिक थाना को सूचित करते हुए मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...