जौनपुर, नवम्बर 19 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित एक हॉस्पिटल के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के मदरहा के वन बहोरनपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व राकेश कुमार विश्वकर्मा मंगलवार की शाम शाहगंज अपनी बाइक से दवा लेने आया था। दवा लेकर वापस घर जाने के दौरान अयोध्या मार्ग स्थित एक हास्पिटल के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की सूचना परिजनों को दी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया...