गिरडीह, मई 3 -- सरिया, प्रतिनिधि। शनिवार को सरिया के निमाटांड़ चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार राजेश राय 25 एवं गोविंद राय 22 गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग तत्काल एक निजी किलनिक लेते गए जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर बताया। सूचना पाकर पहुंचे जिप सदस्य अनूप कु पांडेय व कुछ ग्रामीणों ने दोनों के हालत को नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया। बताया जाता है कि गोपाल राय उम्र 25 व गोबिंद राय उम्र 22 दोनों अम्बाटांड़, थाना राजधनवार निवासी हैं। श्राद्ध कार्यकर्म के दौरान सरिया के राजदह धाम उतरवाहनी में स्नान कर घर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर सरिया पुलिस पहुंची और बाइक एवं ट्रक को थाना ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...