मधुबनी, फरवरी 14 -- बाबूबरही। मधुबनी लौकहा मेनरोड पर शंकरपुर के पास गुरुवार शाम करीब सात बजे एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। बाइक पर सवार अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत डेबहार गांव के संत मंडल 19, पप्पू चौपाल 25 और रीतेश चौपाल 20 बुरी तरह से जख्मी हो गए। ओवरटेक के चक्कर में हादसा ऐसा हुआ कि एक सवार का मौके पर दोनों पैर कमर और घुटना के बीच से कटकर अलग हो गया। वहीं दूसरे का एक घुटना का भाग अलग हो गया। तीसरे की हाल दोनों सवार की हाल से सामान्य है। ट्रक से टकराने पर जहां बाइक दस मीटर दूर तक घसीटते हुए रुकी। वहीं ट्रक भागने में सफल रहा। ट्रक और बाईक खुटौना की ओर जा रही थी। सभी जख्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस की गश्ती दल वाहन से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराने को पहुंचे हुए थे। डॉ. प्रशांत ने सभी जख्मियों की ...