बांका, नवम्बर 28 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। धोरैया सन्हौला मुख्य मार्ग पर कुर्मा हाट के समीप गुरुवार की सुबह ट्रक के धक्के से एक बीएड की छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी छात्रा छोटी कुमारी बांका थाना अंतर्गत खमारी गांव निवासी राजीव सिंह की पुत्रवधू बताई जाती है। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। छात्रा कोचिंग क्लास करने कुर्मा हाट आ रही थी। इसी बीच ट्रक की चपेट में आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...