रुडकी, जुलाई 27 -- झबरेड़ा क्षेत्र में रविवार की शाम एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार परचून कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के बाइक सवार को अस्पताल लाया गया, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। हरिद्वार के रावली महदूद गांव निवासी बिजेंद्र की गांव में एक परचून की दुकान है। रविवार को वह किसी काम से बाइक पर सवार होकर देवबंद की ओर जा रहा था। जब वह शाम के समय शाम समय झबरेड़ा थाना क्षेत्र स्थित लखनौता चौक के पास पहुंचा तो एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को लोगों ने उपचार के अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की मोर्चरी में भिजवाया।...