मिर्जापुर, दिसम्बर 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कटरा कोतवाली क्षेत्र के मुंहकुचवा के पास शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वाराणसी में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बरौंधा निवासी 55 वर्षीय रामधार आटा की चक्की पर काम करते थे। शुक्रवार को पैदल ही वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही मुंहकुचवा के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी भेज दिया गया। वाराणसी में उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...