हापुड़, अगस्त 18 -- थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एनएच-334 स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास दोस्तों के साथ हाईवे किनारे खड़ा व्यक्ति ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोस्तों ने ट्रक चालक को पकड़कर व्यक्ति को बुलंदशहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी निवासी अमीर अहमद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे उनका भाई समीर अहमद अपने दोस्त आमिर व इरफान के साथ एनएच-334 स्थित सोना पेट्रोल पंप के सामने हाईवे किनारे कच्चे में खड़ा था। वह अपने दोस्तों के साथ बुलंदशहर जाने के लिए खड़ा हुआ था। इसी बीच ट्रक चालक ने उनके भाई को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद दोस्तों ने ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और राह...