मुरादाबाद, जून 26 -- क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें वह गम्भीर घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा। गंभीर हालत में घायल युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। छजलैट थाना क्षेत्र के रुद्रा ढाबे पर गुरुवार दोपहर बारह बजे एक युवक हर आने जाने वाले वाहनों को हाथ हिलाकर रोक रहा था, कि इसी बीच वह एक ट्रक की चपेट में आग गया,जिसमें वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, साथ ही घायल को अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...