कानपुर, दिसम्बर 21 -- रसूलाबाद। झींझक- रसूलाबाद मार्ग पर मिंडा कुआं के पास रविवार को आटो से उतरी ढकपुरवा गांव की एक महिला व उसका पांच साल का बच्चा ट्रक की चपेट आकर घायल हो गया। सूचनापर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाने के बाद उसो मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा। वहां से रेफर होकर कनपुर हैलट अस्पताल पहुंची महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी जनकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ढकपुरवा गांव के रहने वाले मानसिंह की तीस वर्षीय पत्नी जूली रविवार दोपहर में अपने पांच साल के पुत्र आशू के साथ घर से मायके गुटैहा जाने के लिए निकली थी। रसूलाबाद से मिंडा कुंआ आने के बाद वह आटो से उतरी। उसी समय वहां से निकले तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मां बेटे घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहु...