बलिया, नवम्बर 12 -- रसड़ा। कस्बा के प्यारेलाल चौराहा के पास बुधवार को दिन करीब साढ़े तीन बजे ई-रिक्शा की टक्कर लगने से सड़क पर गिरे बाइक सवार गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया कला निवासी 35 वर्षीय आशुतोष यादव ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजन उसे इलाज के वाराणसी लेकर चले गए। बताया जाता है कि आशुतोष मोटरसाइकिल से वाराणसी से अपने गांव लौट रहा था। तभी स्थानीय प्यारेलाल चौराहा के पास बाइक सवार ई-रिक्शा से धक्का लगने के कारण सड़क गिर पड़ा।इस बीच सड़क पर अचानक आए ट्रक युवक के हाथ को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...