जौनपुर, नवम्बर 12 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत थाना क्षेत्र के नाऊपुर फैक्ट्री के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार दंपति घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। मंगलवार शाम लगभग 6 बजे सिंधौरा निवासी रामजनम यादव अपने ससुराल पसेवा थाना केराकत से अपनी पत्नी दुलारी देवी के साथ घर लौट रहे थे। थानागद्दी वाराणसी मार्ग पर नाऊपुर गांव स्थित बन्द झूला फैक्ट्री समीप पहुंचे ही थे कि पिछे से तेज गति से आ रही। अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बाइक से गिर पड़े। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। बाइक सवार रामजनम के सिर और पैर में गम्भीर चोटें आई जबकि उनकी पत्नी को हल्की चोटें आई। आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ...