औरैया, दिसम्बर 31 -- कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस ने घायल को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार औरैया थाना क्षेत्र के ग्राम गोहना निवासी उदयवीर बाइक से किसी काम से इटावा गए थे। वहां से लौटते समय जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा पार कर आगे बढ़े, तभी पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने बिना साइड देखे सड़क किनारे ट्रक खड़ा करने का प्रयास किया। इसी दौरान बाइक ट्रक की चपेट में आ गई और उदयवीर सड़क पर गिरकर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस ने घायल को तत्काल सीएचसी अजीतमल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया है। पुलिस ने मौके पर पहुं...