रुडकी, जनवरी 28 -- ग्राम गोकुलपुर के पास तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो बहनें घायल हो गई। दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा। कस्बा देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी सीमा अपनी चचेरी बहन शकुंतला के साथ स्कूटी से रुड़की आ रही थी। जैसे ही वह ग्राम गोकुलपुर पहुंची वैसे ही पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। इससे स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई और दोनों घायल हो गई। वहां से आने जाने वाले लोगों द्वारा दोनों घायल बहनों को गांव में ही डॉक्टर के यहां इलाज के लिए ले जाया गया। बाद में परिजनों के आने के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...