कानपुर, जून 26 -- कानपुर। पनकी स्थित सीमेंट गोदाम में माल उतारते वक्त अपने ही ट्रक की चपेट में आने से चालक की मौत हो गई। परिजनों ने मामला संदिग्ध बताते हुए हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित परिजन को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अलीगढ़ के इगलास कस्बा निवासी 57 वर्षीय श्याम सुंदर ट्रक चालक थे। परिवार में पत्नी शशि, दो बेटी ममतेश, दुर्गेश और बेटा अजीत है। परिजन ने बताया, 23 जून को वह सीमेंट लेकर कानपुर आए थे। 24 जून को माल उतारते वक्त ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोदाम के कर्मचारियों ने उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पनकी स्थित गोदाम पहुंचे परिजनों ने घटना संदिग्ध बताते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर...