बरेली, दिसम्बर 1 -- बिशारतगंज। गन्ने से भरे ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। कस्बा निवासी रविंद्र मौर्य उर्फ बबलू मेडिकल स्टोर चलाते हैं। शनिवार देर शाम वह दावत में शामिल होकर अलीगंज की ओर से बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान एक गन्ने से भरे ट्रक की चपेट में आकर बाइक समेत गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...