हापुड़, अप्रैल 25 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर ट्रक की चपेट में आकर एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार कुचेसर चौपला निवासी सचिन शर्मा कार चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। बताया गया कि बुधवार की शाम को उनका 12 वर्षीय पुत्र वीर शर्मा घर से कुचेसर चौपला स्थित एक दुकान से सामान लेने गया था। कुचेसर चौपला पर पहुंचने पर उनके पुत्र के जूते का फीता खुल गया था। उनका पुत्र अपने जूते का फीता बांध रहा था। इस दौरान पुत्र ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घायल को परिजन को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती ...