नोएडा, नवम्बर 28 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-52 स्थित पेट्रोल पंप पर ट्रक पीछे करते समय कर्मचारी उसकी चपेट में आकर घायल हो गया। उसको अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के बेटे ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में केस दर्ज कराया है। सेक्टर-44 निवासी मोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पिता राजवीर चौहान लंबे समय से सेक्टर-52 स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे। वह रोजाना की तरह बुधवार को ड्यूटी पर गए थे। शाम को पंप पर ही काम करने वाले एक व्यक्ति ने उनको कॉल की और उसके पिता के घायल होने की जानकारी दी। मोहित को बताया गया कि पेट्रोल पंप पर एक चालक ट्रक पीछे कर रहा था। उसके पिता ट्रक की चपेट में आ गए। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता ने पिता का अंतिम संस्कार किया। उ...