गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार स्थित फोरलेन क्रॉसिंग पर रविवार सुबह करीब 9 बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सोनबरसा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के हंसखोर गांव निवासी अजीत (30) पुत्र रामबहाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अजीत रविवार सुबह बाइक से सोनबरसा बाजार के फोरलेन क्रॉसिंग को पार कर रहा था, तभी कसया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...