रामपुर, मई 13 -- केमरी मार्ग पर ट्रक की कार में साइड लग गई। जिससे कार में सवार परिवार बाल-बाल बच गया, जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। सोमवार की दोपहर मिलक के मोहल्ला अस्दुल्लापुर निवासी विजेंद्र शर्मा परिवार के साथ कार में सवार होकर उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर जा रहे थे। कार उनका पुत्र योगेश कुमार चला रहा था। इसी बीच रास्ते में केमरी-मिलक मार्ग स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार में अचानक साइड मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और अनियंत्रित होकर खड्ड में पलटने से बच गई। जबकि कार में मौजूद परिवार भी बाल बाल बच गया। दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों समेत राहगीरों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। साथ ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने साथ कोतवाली ले आई। बताया जाता है ...