कानपुर, जून 27 -- कानपुर देहात, संवाददाता। मैथा-पकड़ी मार्ग पर शिवली कोतवाली क्षेत्र के भंगापुरवा गांव के सामने नहर पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक कि चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी शिवली भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। शिवली कोतवाली क्षेत्र के ढिकिया प्रतापपुर गांव निवासी तीस अनिल गौतम शटरिंग का काम करता था।गुरुवार को वह गांव के सुनील गौतम के साथ काम करने भाऊपुर गया था।देर रात दोनों बाइक से वापस गांव आ रहे थे,रास्ते में भंगा पुरवा गांव के सामने रामगंगा नहर पुल के पास ट्रक चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दोनो युवक गंभ...