बक्सर, मई 18 -- फोटो संख्या- रघुनाथपुर। ब्रह्मपुर बाजार में थाना मोड़ के पास सड़क के बीचोंबीच एक ट्रक का स्टेयरिंग फेल होने से ब्रह्मपुर चौरास्ता से लेकर ब्रह्मपुर प्रखंड मुख्यालय तक करीब दो किलोमीटर दूरी तक जाम लग गया। थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मैकेनिक को बुलाकर ट्रक का स्टेयरिंग ठीक कराया गया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हुआ। गनीमत रही कि रविवार का दिन होने से ब्रह्मपुर धाम में श्रद्धालुओं की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा कम थी। चालक की सुझबुझ से किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...