मेरठ, अक्टूबर 10 -- बिजली बंबा बाईपास पर भड़ाना फार्म हाउस के सामने गुरुवार सुबह टाइल्स और पत्थर से लदे ट्रक का टायर फटने से करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसके बाद बाईपास पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। गुरुवार सुबह करीब सात बजे टाइल्स और पत्थर लेकर एक ट्रक मेरठ से हापुड़ रोड की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक लोहियानगर थाना क्षेत्र में भड़ाना फार्म हाउस के सामने पहुंचा तो ट्रक के पीछे के टायर फट गए। जिस कारण ट्रक बीच सड़क पर खड़ा हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम इतना भीषण हो गया कि बिजली बंबा चौकी से लेकर लिसाड़ी गांव तक वाहन रेंगने लगे। सूचना पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के जाम खुलवाने में पसीने छूट गए। लोगों ने जल्दी निकलने के चक्कर में अपने वाहन सड़क के दोनों ओर आड़े-तिरछे फंसा दिए, जिससे जाम और ज्यादा बढ़...