प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 14 -- कुंडा, संवाददाता। अचानक ट्रक का टायर फटने से दो सहेलियां गंभीर घायल हो गई। दूसरी घटनाओं में तीन लोग घायल हुए हैं। कुंडा कोतवाली के फेरई का पुरवा गांव निवासी राम नरेश की 15 वर्षीय बेटी कोमल यादव अपनी सहेली तीरथ लाल की 25 वर्षीय बेटी पुष्पांजलि यादव के साथ किसी काम से कुंडा जा रही थी। जैसे ही वह लोग गांव के मेन रोड पर पहुंची। अचानक बगल से निकले ट्रक का टायर फटने से दोनो गंभीर घायल हो गईं। महेशगंज थाना क्षेत्र के माघी चैनगढ़ गांव निवासी 73 वर्षीय रुद्र प्रताप सिंह वाहन की टक्कर से घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के रैयापुर गांव निवासी राम लाल का 48 वर्षीय बेटा राम चन्द्र प्रजापति बाइक से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया। प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव निवासी राजनाथ का 51 वर्षीय बेटा दिलीप कुम...