पीलीभीत, जुलाई 27 -- गजरौला में चीनी भरे ट्रक का टायर शनिवार रात फट गया। सड़क पर टायर फट जाने के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जाम लगते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गई। सूचना पुलिस को दी गई तो गजरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क किनारे करवाया। इसके बाद ट्रक का टायर ठीक करवाया गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर लगे जाम को खुलवाया। हाईवे पर लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा। थानाध्यक्ष गजरौला जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि एक ट्रक पीलीभीत से पूरनपुर की ओर जा रहा था। शनिवार रात 12 बजे ट्रक का टायर फट जाने के कारण ट्रक बीच हाईवे पर खड़ा हो गया था। जिस कारण जाम लगा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...