सहारनपुर, नवम्बर 18 -- दिल्ली यमुनोत्री हाईवे 709 बी पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास मंगलवार की सुबह एक ट्रक का टायर पंचर हो गया। जिससे वह सर्विस रोड पर खड़ा हो गया और हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिससे स्कूली बच्चों के साथ आमजन को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास सर्विस रोड पर एक ट्रक का टायर पंचर हो गया। जिससे हाईवे पर जाम लगने से रोजाना नौकरी पर जाने वाले लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चों को बड़ी समस्याओं से जूझना पड़ा। जिससे हाईवे पर दोनों ओर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्विस रोड की साइड से वाहनों को निकलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...