अल्मोड़ा, अप्रैल 18 -- ट्रक का एक्सीलेटर टूटने से शुक्रवार को अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। आधे घंटे से भी अधिक समय तक लोग जाम में फंसे रहे। बाद में ट्रक निकलने पर लोगों को समस्या से निजात मिल सकी। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे क्वारब पुल के पास ट्रक का एक्सीलेटर टूट गया। बीच सड़क पर एक्सीलेटर टूटने से ट्रक सड़क पर ही फंस गया। इससे अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर जाम लग गया। इस कारण लोगों को काफी समस्या से जूझना पड़ा। काफी देर तक ट्रक के फंसे रहने पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हल्द्वानी से अल्मोड़ा व अन्य जगहों को जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आधे घंटे से अधिक समय तक जाम लगे रहने से लोग परेशान हो गए। आधे घंटे बाद ट्रक की खराबी ठीक करने के बाद आवाजाह...