देवघर, जुलाई 30 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी-बसुवाडीह मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में छह कांवरिया घायल हो गए। उनमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले हैं सभी कांवरिया। सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण के बाद बासुकीनाथ मंदिर में पूजा कर सभी अपने घर लौट रहे थे। घटना उस समय हुई जब कांवरियों से भरी कार बसुवाडीह मोड़ के समीप पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही से कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी कांवरिया घायल हो गए। घायलों की पहचान अजय पटेल, संदीप शर्मा, भूपेंद्र प्रताप सिंह, मनोज पटेल, प्रदीप राजभर और प्रदीप यादव के रूप में हुई है। सभी घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सामु...