मऊ, दिसम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टड़ियांव के पास ट्रक और स्कूटी में टक्कर हो गई। इस दौरान गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार की शाम को मौत हो गई। पुलिस टीम शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र के नसरतपुर निवासी 40 वर्षीय सुधाकर पांडेय मऊ शहर क्षेत्र के शहर कोतवाली के भीटी में किराए के मकान में रहते थे। उनकी पत्नी एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं। गुरुवार देर शाम सुधाकर पांडेय अपनी स्कूटी से घोसी थाना क्षेत्र के नदवासराय स्थित एक दोस्त से मिलने गए थे। शुक्रवार की भोर में घर लौटते समय कोपागंज थाना क्षेत्र के तडियांव के पास एक अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। ट्रक स्कूटी सवार को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची ...