बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल खुदागंज थाना क्षेत्र के पचरुखिया मोड़ के पास हुई घटना घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक लेकर हुआ फरार इस्लामपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के खुदागंज थाना क्षेत्र के पचरुखिया मोड़ के समीप ट्रक और बाइक में टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के कटवारसलपुर निवासी कुंदी यादव के 32 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि संतोष अपने दोस्तों के साथ सरथुहाडीह गांव गया है। घर लौने के दौरान ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने घायलों में से एक को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष जयप्रकाश नाराय...