हाजीपुर, सितम्बर 27 -- फतुहा। थाना क्षेत्र के कोल्हर पुल के पास शुक्रवार को पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप वैन के चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों को पटना रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान वैशाली लालगंज ओकिलाबाद निवासी गौरव कुमार और अतुन कुमार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, पिकअप वैन फतुहा से दनियावां जा रही थी। तभी कोल्हर पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से पिकअप वैन की टक्कर हो गई। टक्कर से पिकअप वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वैन के चालक-खलासी को वैन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष सदानंद साह ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...