गोपालगंज, अगस्त 13 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने के पहाड़पुर दयाल एनएच-27 पर बने डायवर्जन के पास बुधवार को रसोई गैस सिलेंडर से लदे पिकअप और एक ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों को काफी क्षति पहुंची और पिकअप चालक को मामूली चोट आई। दुर्घटना के कारण एनएच-27 पर करीब आधा घंटे तक लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...