सीवान, मई 10 -- पचरुखी, एक संवाददाता। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर थाने के जसौली गांव के समीप शुक्रवार की अहले सुबह पिकअप और ट्रक की भिड़ंत में पिकअप चालक की मौत हो गई। जबकि, पिकअप में सवार चालक का साथी भी इस दुर्घटना में जख्मी हो गया। मृत चालक थाने के ही कोदई गांव निवासी तैयब अली का पुत्र अशरफ अली बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अशरफ किसी आर्केस्ट्रा में साउंड पहुंचाने का कार्य करता था। इसी दौरान शुक्रवार की अहले सुबह कार्यक्रम खत्म होने के बाद साउंड सिस्टम को पिकअप पर लादकर वापस अपने घर की तरफ लौटा था। इसी बीच जसौली गांव के समीप एक तेज गति अनियंत्रित ट्रक चालक ने पिकअप गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दिया। हालांकि, दुर्घटना में पिकअप गाड़ी पलटी तो नहीं, लेकिन पिकअप चालक के सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि, गाड़ी में...