भागलपुर, अप्रैल 27 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के खरामा मोड़ के पास एक ट्रक ने टोटो को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें टोटो सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना शनिवार की सुबह करीब सात बजे की है। घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। जबकि ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टोटो जगदीशपुर की तरफ से आ रहा था। जिसे सन्हौला की तरफ से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया । टक्कर के बाद ट्रक ने टोटो को घसीटते हुए करीब 20 फीट तक सड़क किनारे ले गया और टोटो का अगला भाग ट्रक में दबा रह गया। इसके बाद आसपास के लोग दौड़े और घायलों को बाहर निकालकर जगदीशपुर अस्पताल भेजा गया। जहां से सभी को मायागंज रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान नजमुल खातून (50) पति मोहम्मद सिराजुद्दीन, मशरत बानू (30) पति मो. वसी उल्लाह, दोनों ग्राम सन्हौला, ड्राइव...