बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- ट्रक और कार में टक्कर, कार चालक गंभीर यातायात थाने की पुलिस ने दोनों वाहनों को किया जब्त शेखपुरा-बरबीघा मुख्य मार्ग पर टाटी पुल के पास हादसा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर टाटी पुल के समीप सोमवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक की पहचान शेखपुरा के भिट्ठापर मोहल्ला निवासी अंकित राज मेहता के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर यातायात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। हालांकि, दुर्घटना के बाद ट्रक को छोड़कर चालक भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शेखपुरा में नो-एंट्री समाप्त ...