हापुड़, फरवरी 20 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर गांव रसूलपुर फ्लाईओवर के पास बुधवार सुबह एक ट्रक के चालक ने अचानक बीच सड़क पर ब्रेक लगा दिए। इस कारण एक कार पीछे से ट्रक में घुस गई। दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, कार चालक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से घायल को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनके सुपुर्द कर दिया है। पुलिस घटना का मुकदमा दर्ज कर रही है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के जिला अलीपुरद्वार के थाना व गांव जयगांव के गुलशन प्रधान(26 वर्षीय) हरियाणा के गुरूग्राम उद्योग विहार स्थित एक कंपनी में सीनियर एसोसिएट के पद पर कार्यरत था। बुधवार सुबह उन्होंने मुरादाबाद से दिल्ली जाने के लिए मो...