देवरिया, नवम्बर 24 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौराहे पर शनिवार की देर रात एक इनोवा कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। इनोवा में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार भाटपाररानी पीएचसी पर किया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बलिया जनपद के रसड़ा निवासी कुछ लोग इनोवा कार से एक शादी समारोह से वापस जा रहे थे। इसी दौरान उनके कार की फुलवरिया चौराहे पर आ रहे एक ट्रक से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार आयुषी जायसवाल (23) पुत्री गणेश जायसवाल निवासी रसड़ा जनपद बलिया, कृष्णा जायसवाल (7) पुत्र रितेश जायसवाल रसड़ा बलिया, बबीता जायसवाल (45) पत्नी राजन जायसवाल रानीगंज...