फरीदाबाद, मई 14 -- पलवल,संवाददाता। चांदहट थाना इलाका स्थित अलीगढ़ रोड़ पर ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी सहित छह सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। गांव चांदहट निवासी अशोक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मंगलवार को वह अलीगढ़ रोड़ स्थित केजीपी एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी चांदहट गांव की तरफ से एक ऑटो सवारियां लेकर पलवल की तरफ जा रहा था। सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो में बैठी सवारियां घायल हो गई। वह मौके पर गया तो उसमें उसके पिता रामसिंह और माता धर्मवती भी सवार थी और वे गंभीर तौर से घायल थे। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसके पिता रामसिं...