जमुई, जुलाई 16 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई- गिरिडीह मुख्य मार्ग में चकाई थाना क्षेत्र के चरघरा मोड़ के समीप सोमवार की देर रात चावल लदे एक ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गई। इस घटना में दोनों वाहनों का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार चावल लदा ट्रक गिरिडीह की तरफ से चकाई की ओर आ रही थी। तभी चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के चरघरा मोड़ पर विपरीत दिशा की ओर से आ रही ट्रैक्टर से ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई। ट्रक के पलटने से उस पर लदे चावल की बोरिया जमीन पर बिखर गई। जिसके बाद उधर से गुजर रहे लोगों ने बड़ी संख्या में चावल की बोरियों को लूट लिया। घायल ट्रक चालक की पहचान चकाई प्रखंड के नावाडीह मोहनपुर निवासी पप्पू यादव के रूप में हुई है। जबकि ट्रैक्टर च...