देहरादून, अक्टूबर 10 -- देहरादून। मोहब्बेवाला में एक तेज रफ्तार ट्रक दुकानों को तोड़कर एक घर में घुस गया। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार ट्रक शुक्रवार तड़के बिहारीगढ़ की ओर से देहरादून आ रहा था। मोहब्बेवाला जीएसटी चुंगी से आगे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए घर में घुस गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल ट्रक चालक और परिचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...