फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- फर्रुखाबाद। नवाबगंज-अलीगंज मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों को बचाने के प्रयास में एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हालांकि, इस हादसे में ट्रक चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के समीप यह घटना तब हुई जब ट्रक चालक ने सड़क पर आ रही एक तेज रफ्तार कार और बाइक को बचाने के लिए अचानक ट्रक को मोड़ा। इस दौरान ट्रक सड़क किनारे बनी खाई में घुस गया और एक पेड़ से टकराकर रुक गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ट्रक को निकालने की कार्रवाई शुरू की। ट्रक चालक सुमित कुमार ने बताया कि वह कायमगंज से ट्रक खाली करके अपने गांव जसमापुर, थाना जहानगंज जा रहे थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार और बाइक सामने आ गई। उन्हें बचाने में ट्रक बेकाबू होकर खाई में उतर गया ...