समस्तीपुर, जून 1 -- समस्तीपुर। अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को एसडीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में जिला मोटर व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में मोटर व्यवसायियों ने 1 जून से एसएफसी के उठाव कार्य का बहिष्कार करने की बात कही। वहीं जिला मोटर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पिछले छह माह से एसएफसी के अभिकर्ताओं द्वारा सरकारी खाद्यान्न उठाव में चलने वाले ट्रकों के माल भाड़े का भुगतान नहीं किया गया है। ट्रक मालिक अगले 1 जून से सरकारी खाद्यान्न के उठाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। एसडीओ ने संघ की मांग पर विचार करते हुए अपने स्तर से इसका निदान निकालने का आश्वासन दिया। बीएसएफसी के जिला प्रबंधक पंकज कुमार को एसडीओ ने निर्देश दिया कि मोटर व्यवसायियों की समस्या के निदान के लिये कार्रवाई करें। बैठक में जिला मोटर व्य...