प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 25 -- परियावां। नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी सूरज तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी। जगरुप नगर में उसका सूरज धर्मकांटा के नाम से कांटा है। उसके एक दर्जन ट्रक कई महीने से धर्मकांटा पर ही खड़े थे। 23 नवम्बर की सुबह जब वह ट्रकों को देखने गया तो सभी ट्रकों की बैटरी चोर खोल ले गए थे। कई अन्य सामान वहीं बिखरा पड़ा रहा। पीड़ित सूरज मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...